द नगरी न्यूज़ डेस्क : राजस्थान के झालावाड जिले के खानपुर मेघा हाईवे पर कल शाम को रोडवेज बस और ट्रोले में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमे एक 8 साल की बालिका की मौत हो गई और दर्जनो लोग घायल हो गए।
खानपुर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतिराम ने बताया कि बारां डिपो की एक बस जो कि झालावाड़ से बारां की ओर जा रही थी, इसी दौरान खानपुर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई इस दौरान बस में बैठे करीब 35 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं वही 8 साल की बालिका की मौत हो गई। रोडवेज बारां डिपो की है, जो झालावाड़ की तरफ से बारां जा रही थी। वहीं, टोला बारां की तरफ से खानपुर की तरफ आ रहा था।
झालावाड़ अस्पताल के अनुसार बस के परिचालक रणजीत सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी झालावाड़, विनीत शर्मा पुत्र कैलाश चंद्र निवासी बारां, बनवारी पुत्र राधेश्याम निवास रीछवा, झालावाड़. राहुल ऐरवाल पुत्र भंवरलाल, निवासी लंका कॉलोनी बारां, मीना निवासी बूंदी और राम प्रसाद पुत्र हजारीलाल निवासी पिपलाज झालावाड़ को झालावाड़ के राजेंद्र सार्वजनिक अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया है, जिसमें मीना की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राजस्थान के झालावाड जिले के खानपुर मेघा हाईवे पर हुए हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है उन्होने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा झालावाड़-बारां हाइवे के खानपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रौला की भिंडत की घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। मेरी संवेदना शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।