उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कई मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।
जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने अतिक्रमण, पुलिस प्रकरण, पेयजल, सड़क और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी समस्याएं रखीं। उपमुख्यमंत्री ने प्रत्येक फरियादी से संवाद करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि "डबल इंजन की सरकार पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता से इस दिशा में कार्य कर रही है कि प्रत्येक नागरिक को समय पर राहत और न्याय मिले।"
दिया कुमारी प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को आमजन की समस्याएं सुनने के लिए जनसुनवाई करती हैं। यह सिलसिला प्रदेशभर में प्रशासन की संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाता है। जनसुनवाई के उपरांत उपमुख्यमंत्री ने 'वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान' के तहत खातीपुरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 5000 से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि "पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। वृक्षारोपण सिर्फ एक कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण की नींव है।"