रविवार को आयोजित राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा की पहली पारी में धौलपुर और उदयपुर से दो अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में मिसमैच पाया गया है। प्राथमिक जांच में यह मामला सामने आया है कि इन अभ्यर्थियों ने पहले किसी अन्य की जगह डमी परीक्षा दी थी। इस संबंध में जांच एजेंसियों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पटवारी भर्ती की पहली पारी में 3 लाख 38 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 88.24% अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने X पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की।
अभ्यर्थियों के अनुसार, पहली पारी का पेपर औसत से आसान रहा। इसमें करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और गणित के प्रश्न सरल स्तर के थे। हालांकि, रीजनिंग का हिस्सा थोड़ा कठिन बताया गया। चूंकि पेपर आसान रहा, इसलिए अभ्यर्थियों का मानना है कि इस बार कट ऑफ ज्यादा रह सकती है।
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा के जरिए 3705 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए राज्यभर के 38 जिलों में 1030 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 6 लाख 76 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा केंद्र जयपुर में बनाए गए, जहां 176 केंद्रों पर 1 लाख 33 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद से बोर्ड सख्ती बरत रहा है और स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।