द नगरी न्यूज़ डेस्क : प्रदेश में तेज गर्मी और हीटवेव से आमजन को राहत मिलना शुरू हो गई है दरअसल प्रदेश में मौसम में धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिसके चलते अलग-अलग जगह पर बारिश का दौर देखा जा रहा है. तो कई जगहों पर आंधी से लोगों को अच्छा खासा नुकसान भी झेलना पड़ा है. बता दे कि रविवार को मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश हुई जिससे की आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज सोमवार से राजस्थान में प्री मानसून की शुरुआत होने जा रही है. इसके चलते दक्षिण पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के 6 जिलों में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और प्रतापगढ़ में आने वाले 13 जून तक आंधी बारिश की लगातार संभावना है.
वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों के लिए मेघ गरज के साथ झमाझम बारिश, बिजली और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार प्रदेश में इस दौरान हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. पिछले 24 घंटो में राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गयी है. जिसमें सर्वाधिक वर्षा 28.2 मिमी जैसलमेर और बाड़मेर में दर्ज की गयी. इसी के साथ मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 10-11 जून को भी मरुधरा में आंधी- बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री हो चुकी है. इसके चलते आने वाली हवा का अब मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में असर सोमवार से बढ़ना शुरू हो जाएगा. इस हवा के चलते जो बारिश होती है, उसे प्री मानसून की बारिश कहा जाता है.दरअसल, आपको बता दे कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पहुंचने के बाद 31 मई से 1 जून के आसपास केरल पहुंच गया,मानसून के केरल पहुंचने के बाद ही वह अन्य राज्यों के लिए उसकी चाल तय होगी. मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि राजस्थान में 21 से 29 जून के बीच मानसून दस्तक दे देगा, जिसके बाद प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिलेगी
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी दिनों में दौसा, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, टोंक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज हवा चल सकती है और बारिश के साथ जमकर ओले भी बरस सकते हैं. वहीं, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज आंधी के साथ हल्की-फुल्की बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक तापमान करौली में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जालौर में 42.6, धौलपुर 42.7, अलवर 42.2, अजमेर 41.2, कोटा में 41.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. तो वही राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40.7 डिग्री और बीती रात का तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया.