दीपेन्द्र कुमावत ( संवाददाता The Nagari Media ) राजस्थान में तेज गर्मी और लू का अलर्ट लगातार जारी है हलाकि बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और ओला वृष्टि से थोड़ी राहत मिली है लेकिन एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा तेज हीटवेव और लू का अलर्ट जारी किया है जो की लोगो का ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों का जीना बेहाल कर देगी, दरअसल मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की जानकारी तो दी जा रही है लेकिन राजधानी में इसका कोई असर नहीं देखा जा रहा है और वही गर्मी के शोले बरस रहे है
प्रदेश के मौसम में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में आज यानी की गुरुवार से तेज हीटवेव और लू का दौर शुरू होने वाला है. राजस्थान में 16 मई से गर्मी के शोले बरसने लगेंगे, मौसम विभाग जयपुर की जानकारी के अनुसार, 17-19 मई के दौरान शेखावाटी क्षेत्र और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और तेज हीटवेव और लू चलने की संभावना है.और आज 6 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इनमें जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर का नाम शामिल है.
राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 24 घंटों में अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री बढ़ोतरी होने और पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने, तेज हीटवेव और लू चलने की संभावना है. 17-18 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री दर्ज होने और भीषण गर्मी की प्रबल संभावना है.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. बताया जा रहा है कि आज ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री पहुंच सकता है. भीषण गर्मी और तेज गर्म हवाएं लोगों को ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों को भी जमकर परेशान करेंगी. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राजस्थान में गर्मी के तेवर कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. ये हाल तो तब है, जब राजस्थान में नौतपा शुरू नहीं हुआ है.
अक्सर कहा जाता है कि साल में एक बार नौतपा आता है जिस समय गर्मी चरम सीमा पर होती है जिसका कारण सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती है और इस बार नौतपा 25 में से शुरू होगा, जो 2 जून तक चलेगा 25 मई से अल सुबह 3:17 पर सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ नौतपा का शुभारंभ हो जाएगा, कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को सूर्य कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे, इन दिनों के प्रथम 9 दिन को नौतपा माना जाता है, इस दौरान सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती है लेकिन इस बार शुक्र व गुरु का तारा अस्त होने से इसका प्रभाव कम रहेगा नौतपा के समय सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है इस कारण से तेज गर्मी पड़ती है, बताया जाता है कि सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण यह मानसून का गर्भकाल आ जाता है और इसी कारण नौतपा को मानसून का गर्भकाल माना जाता है