परिवार कल्याण के क्षेत्र में सीकर जिले में उत्कृष्ट कार्य हो रहा है। इसके तहत पीपीआईयूसीडी लगाने में सीकर जिला प्रदेश स्तर पर तीसरे स्थान पर रहा है। जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 11 जुलाई को प्र्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले प्रोत्साहन पुरस्कार व व्यक्तिगत पुरस्कार कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया कि जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के तहत सर्वश्रेष्ठ जिला, पंचायत समित, ग्राम पंचायत, सरकारी चिकित्सालय, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध अस्पताल, निजी चिकित्सा महाविद्यालय/निजी चिकित्सालय व गैर सरकारी संगठन, आशान्वित ब्लॉक व व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर मॉ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही थीम पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
एडीशनल सीएमएचओ डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि सीकर जिले के पिपराली पंचायत समिति, जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ, सीएचसी टोडा, पीएचसी राजपुरा, ग्राम पंचायत वैध की ढाणी, श्यामगढ़, गोडिया बड़ा, गुरारा, दिसनाउ, कुमास जागीर, धोलासरी, हर्ष, मूण्डरू, मावण्डा कलां, सांवलपुरा तवरान, डाबला को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।