पूर्वी भारत के ऊपर बना अवदाब आज उ.प. झारखंड व आसपास के ऊपर बना हुआ है तथा इसके अगले 24 घंटों में WNW दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटो में पूर्वी राज में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश हुई है सर्वाधिक बारिश दौसा में 158 mm दर्ज की गई है।
आज 26 जुलाई कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। भारी से अति भारी बारिश का दौर पूर्वी राज में 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की प्रबल संभावना है
जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।