प्रदेश में बीते एक सप्ताह से सूर्य की तपिश के चलते लोगों के हाल बेहाल होते जा रहे थे, इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान जहां औसत से करीब 2 से 3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा था तो वहीं रात में भीषण उमस के चलते लोगों के पसीने छूट रहे थे, लेकिन बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव के साथ ही हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी वहीं राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में कई हिस्सों में बारिश दर्ज की जाएगी
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटो में बीकानेर, कोटा व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है, सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर, गंगानगर में 16.2 मिमी दर्ज, इसके साथ ही आसपास के हिस्सों में भी दिन भर बादलों की आवाजाही के साथ हल्की हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी, पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री से. गिरावट दर्ज हुई है
मौसम विभाग का कहना है कि आज भी गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है, शेष अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है, इस बदलते हुए मौसम के चलते दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आएगी
मौसम विभाग ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दिनांक 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है, आगामी 5 दिन राज्य में हीट वेव नहीं चलने की संभावना है, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे (औसत के आसपास) दर्ज होने की प्रबल संभावना है, इस नये पश्चिमी विक्षोभ के चलते भी कई हिस्सों में बारिश लोगों को गर्मी से राहत देगी