राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय में पीडब्ल्यूडी, पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुंचना चाहिए।
दिया कुमारी ने सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सेवा ऐप जल्द ही आमजन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों सुनिश्चित होंगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एक नवाचार की सराहना की।
डिप्टी सीएम ने आंगनबाड़ियों की खराब स्थिति को सुधारने के लिए कई ठोस कदम भी उठाएं और भामाशाहों को प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कहा कि देवनारायण मंदिर समेत 20 धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा। 48 करोड़ रुपये से स्वकृति भी प्रदान की जाएगी। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि भीलवाड़ा जिले से जुड़ी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।