श्रावण मास मानसून के साथ उल्लास व उमंग साथ लाता है। बारिश से धरती की प्यास बुझती है, चारों ओर हरियाली छा जाती हैं, मौसम सुहावना हो जाता है। इसी साथ शुरूआत होती है उल्लास, उमंग व प्रेम के प्रतीक उत्सव तीज की। पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए वर्षों तपस्या की थी। तीज देवी पार्वती के भगवान शिव से मिलन का उत्सव है। इस दिन कुमारियां देवी पार्वती का पूजन कर भगवान शिव जैसा पति पाने की प्रार्थना करती हैं और सुहागिनें अपने पति के दीर्घजीवन की कामना करती हैं।
जयपुर में वैसे तो कई उत्सव होते हैं परन्तु सावन के तीज के उत्सव का अपना ही महत्व हैं। तीज मुख्य रूप से महिलाओं का त्योहार है। इस दिन कुमारियां, नवौढा तथा सुहागिने लहरिया वस्त्र व आभूषण धारण करती है, हाथों व पैरों में मेहन्दी रचाती है। समूहों में पेड़ों और बाग— बगीचों में झूलों पर झूलते हुए प्रेम गीत गाती हैं और घेवर फीणी आदि मिठाइयों का आनन्द लेती है।
पर्यटन विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 व 28 जुलाई को वृहद् स्तर पर दो दिवसीय तीज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी के निर्देशानुसार पर्यटन विभाग द्वारा तीज महोत्सव को वृहद् स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है।
महोत्सव की भव्यता में इजाफा करने के लिए तीज माता की शोभा यात्रा में प्रस्तुति देने वाले लोक कलाकरों की संख्या 150 से बढ़ाकर 250 किया जा रहा है। लवाजमें में सजे धजे हाथी, ऊंट, घोड़े, पालकियों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है। निशान के हाथी के अतिरिक्त 3 और हाथी, 12 घोड़े जिन पर लान्सर्स पचरंगा झण्डा हाथ में लिए बैठे होगें, 10 सजे-धजे ऊंट, 2 विक्टोरिया बग्गी, कुल 24 व्यक्तियों का दल होगा जो पंखी, अडानी एवं चढी धारक होंगे एवं लवाजमा के रूप में चलेंगे।
पहली बार छोटी चौपड पर अति विशिष्ट अतिथियों द्वारा तीज माता की सवारी की पूजा की जायेगी एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने हेतु 3 बड़े स्टेज यहां निर्मित किये जा रहे हैं। साथ ही छोटी चौपड़ पर बैण्ड का वादन एवं लोक कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी।
सिटी पैलेस-त्रिपोलिया गेट- छोटी चौपड़ (वीवीआईपी अतिथियों द्वारा विशेष पूजा)- गणगौरी बाजार (गणगौरी गेट) - चौगान स्टेडियम की मुख्य सड़क से होते हुए पौन्ड्रीक पार्क पर तीज माता की सवारी का समापन होगा।
इस बार पौण्ड्रिक पार्क में तीज मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में महिलाओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प का क्राफ्ट मार्केट लगाया जाएगा। मेले में फूड स्टाल्स् के साथ महिलाओं के लिए झूले, मेहन्दी माण्डणे की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पौण्ड्रिक पार्क में लोक कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार छोटी चौपड पर तीज माता की पूजा की जाएगी एवं कलाकारों द्वारा रौचक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।
विभाग द्वारा हिन्द होटल टैरेस पर लगभग 1000 पर्यटकों के बैठने हेतु व्यवस्था होगी। हिन्द होटल के बरामदों में 400-500 विदेशी पर्यटकों हेतु अतिरिक्त बैठक व्यवस्था की जायेगी। पौण्ड्रिक पार्क मेला आयोजन स्थल पर पार्क में स्थित फव्वारों की सफाई एवं संचालन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
जयपुर के इस अत्यंत लोक प्रिय तीज उत्सव के आयोजन का पर्यटन विभाग समेत विभिन्न विभागों की वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वृहद प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन की कवरेज प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के द्वारा करवाया जाना सुनिश्चित करने के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस बार तीज उत्सव का लाइव प्रसारण जयपुर शहर में स्थित स्क्रीन्स एवं संर्पूण राजस्थान में डीओआईटी के माध्यम से करवाया जाएगा।
राजेश यादव ने देशी-विदेशी पर्यटकों के बैठने हेतु हिन्द होटल के टेरेस एवं बरामदों में बैठने की व्यवस्था करने, वहां टेण्ट एवं वाटर प्रूफ शामियाना लगवाने के निर्देश दिए हैं।
जयपुर नगर निगम (हैरिटेज) आयुक्त को तीज माता की सवारी मार्ग में आने वाले पेड़ो की छंटाई, सवारी मार्ग में झूल रहे बिजली के तार एवं अन्य केबल तार दुरस्त करवाने के निर्देश दिए गए। उत्सव के पूर्व आवारा पशुओं की धरपकड़ की जाने के निर्देश दिए। सवारी मार्ग पर चूने की लाइनिंग एवं जगह—जगह रंगोली बनाने का कार्य किए जाने के निर्देश दिए। नगर के मुख्य दरवाजों सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट, न्यू गेट, चांदपोल गेट आदि पर विशेष रोशनी की व्यवस्था, तालकटोरा एवं पालका बाग पर विशेष सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में पुलिस, जेल एवं आरएसी के बैण्ड उपलब्ध होंगे। उत्सव के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी। श्री यादव ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सवारी मार्ग के सम्पूर्ण मार्ग पर अच्छी तरह बेरिकेडिंग करने के निर्देश दिए।
प्रमुख शासन सचिव ने जयपुर विद्युत वितरण लिमिटेड को सवारी मार्ग में विद्युत तार व्यवस्थित करने सहित समुचित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को सवारी मार्ग में पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव ने चिकित्सा विभाग को दो दिवसीय तीज उत्सव के दौरान चिकित्सा वाहन मय आवश्यक दवाईयां, उपकरणों, कुशल चिकित्सक मय नर्सिंग स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को सवारी के शामिल होने वाले ऊंट, हाथी, घोड़े इत्यादि हेतु सुरक्षा की दृष्टि से एम्बुलेंस मय पशु चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को आपदा प्रबंधन संबंधी सेवाओं हेतु पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनातगी के निर्देश दिए।
उप वन संरक्षक को हरियालो राजस्थान के तहत पौण्ड्रिक पार्क में पौधारौपण हेतु आवश्यक मात्रा में पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम का विवरण—
दिनांक: 27 व 28 जुलाई
लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां व तीज झांकी
समय: सांय 05ः35 से
स्थल: त्रिपोलिया गेट, जयपुर
बैठने की व्यवस्था: पर्यटको के लिए हिन्द होटल की टैरेस व वराण्डा पर
क्राफ्ट और फूड बाजार
समय: दोपहर 12ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक
स्थलः पौण्ड्रिक पार्क, तालकटोरा झाील के सामने, जयपुर
तीज माता की विशेष पूजा—
दिनांकः 27 जुलाई 2025
समय: सायं 05ः35 बजे से
स्थल: छोटी चौपड़ जयपुर