द नगरी न्यूज़ डेस्क : बीते करीब एक महीने से भीषण गर्मी और उमस ने राजस्थान को बेहाल कर दिया था, कहीं दिन का पारा 50 डिग्री के पार पहुंच चुका था तो कहीं रात का पारा भी करीब 35 डिग्री को छू रहा था, इसके साथ ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का औसत का तापमान भी 45 से 48 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा था, इसके साथ ही लू के थपेड़ों ने जनजीवन को बेहाल कर दिया था, लेकिन बीते दो दिनों से प्री-मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के साथ ही अब लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है
बीते दो दिनों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हो रही बारिश और धूलभरी आंधी के चलते अब तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है, बीते 48 घंटों में जहां दिन के तापमान में 5 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 6 से 7 डिग्री की गिरावट के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में अति भारी बारिश 117 मिमी, चेचक कोटा में 106 गंगधर, झालावाड़ में 84 मिमी, फागी, जयपुर में 80 मिमी दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर में 23 मिमी सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है, मेघगर्जना बारिश की गतिविधियां आज भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने तथा उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। उत्तरी व उत्तर पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है