पोकरण 600 साल पहले समरसता की अलख जगाने वाले, जन-जन के आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेवजी की याद में प्रतिवर्ष जैसलमेर के रामदेवरा में आयोजित होने वाले मेले के अवसर पर दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण हेतु समर्पित संस्था सक्षम व राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य व दिव्य नेत्र जाँच महाशिविर का उद्घाटन 31जुलाई को जाट धर्मशाला के सामने, रामदेवरा स्थित सुसज्जित परिसर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
समारोह में सान्निध्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ प्रचारक सुरेशचन्द्र का रहेगा व विशिष्ट आतिथ्य प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी महेश भगवती बलदवा जी, हैदराबाद व नरसीकुलरिया मुम्बई का रहेगा साथ ही निम्बा राम क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्य वक्ता रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयालसिंह पंवार व कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष पोकरण के लोकप्रिय विधायक प्रतापपुरी महाराज रहेंगें।
आयोजन समिति के महासचिव खेताराम लीलड़ ने बताया की बिना कोई भेदभाव के प्रदेश के प्रत्येक कोने व पूरे भारत से पैदल आने वाले बाबा के लाखों आस्थावान जातरुओं व श्रद्धालुओं के लिए इस बार निःशुल्क नेत्र जाँच, दवा व चश्मा वितरण और सर्जरी की विशेष व्यवस्था हो रही है। इस स्वास्थ्य सेवा यज्ञ की अवधि 01 अगस्त से लेकर 02 सितम्बर 2025 रहेगी। 33 दिनों तक चलने वाले इस नेत्र महाजाँच शिविर में 01 लाख 25 हजार लोगों की निशुल्क जाँच के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन 4 से 5 हजार लोगों की नेत्र रोग जाँच, 01 लाख लोगों को निःशुल्क दवाई व चश्मा व जरुरत के हिसाब से 11000 लोगों को उनके मूलस्थान पर निकट के अस्पताल में निःशुल्क सर्जरी की सुविधा भी संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी।
नेत्र जाँच के लिए प्रतिदिन 20 नेत्ररोग चिकित्सक, जनरल फिजिशियन, आयुर्वेदिक चिकित्सक व होम्योपैथी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। जिनको सहयोग देने के लिए 100 ऑप्टोमेट्रिस्ट व नर्सिंग सहायक तथा पूरे शिविर के सुचारू संचालन के लिए 500 से अधिक पूरे भारत से पधारे कार्यकर्त्ता अपना सहयोग देंगे। लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ आयोजन समिति के अध्यक्ष गादीपति राव भोमसिंह ने पूरे प्रदेश से पधारे सभी दर्शनार्थी जातरुओं से इस भव्य शिविर का अवलोकन करने व यहाँ पर उपलब्ध विश्व स्तरीय सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है साथ ही सभी से आह्वान किया कि इस नेत्रकुम्भ की सूचना अपने सभी मिलने जुलने वालों को देवें।