शिक्षक भर्ती लेवल 2 के युवा लगातार कर्मचारी चयन बोर्ड से शिक्षक भर्ती लेवल दो के अंतिम परिणाम की मांग कर रहे हैं। आपको बता दे कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने फरवरी के अंतिम सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह तक विषय अनुसार परीक्षा ली थी। वही जून महीने में कर्मचारी चयन बोर्ड ने दोगुना परिणाम जारी किया था और अब दोगुना चयनित शिक्षको ने अंतिम परिणाम के लिए ट्वविटर को आपना सहारा बना लिया है।
पिछले दिनों से युवा अपनी मांग ट्विटर के जरिये सरकार के सामने रख रहे हैं, आज भी चयनित दोगुना शिक्षक #लेवल2_परिणाम_जारी_करो हैसटैग के जरिए अपनी मांग को देश भर में ट्रेंड करवा रहे है।