कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला 28 अप्रैल को सामने आया था उनकी पुरानी घरेलू नौकरानी की शिकायत के बाद हासन के होलेनरासीपुर थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था और इस शिकायत के बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए यह दावा किया गया है, वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुई रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहा है
पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना पर किडनैपिंग का केस भी दर्ज हो गया है, दरअसल मैसुरू के कृष्णराजा नगर में रहने वाले 20 साल के युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का रेवन्ना ने अपहरण कर लिया है, युवक ने कहा कि 6 साल पहले उसकी मां रेवन्ना के होलेनरसीपुरा के घर में काम करती थी और तीन साल पहले उन्होंने काम छोड़ दिया था पांच दिन पहले रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना हमारे घर आए और उन्होंने कहा कि पुलिस हमारे घर आ सकती है उन्हें यौन उत्पीड़न के मामलों की सच्चाई मत बताना युवक ने आगे बताया की 29 अप्रैल को रात 9 बजे बबन्ना दोबारा घर आए और वे मां को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कहीं ले गए
युवक ने बताया कि 1 मई को दोस्तों ने मुझे बताया कि मां के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, इसमें उन्हें रस्सी से बांधकर प्रज्वल द्वारा रेप करते हुए देखा जा सकता है, युवक ने अपनी मां पर जान का खतरा बताते हुए पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद कृष्णराजा नगर पुलिस ने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ केस दर्ज किया है, पुलिस ने बबन्ना को भी गिरफ्तार कर लिया है, CM सिद्धारमैया ने पुलिस को महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं
CM सिद्धारमैया ने इस मामले में बुधवार 1 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा उन्होंने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना पर जो गंभीर आरोप लगे हैं, उनके बारे में आपको पता ही होगा उन पर जो भी आरोप लगे हैं वे शर्मनाक और देश को दहला देने वाले हैं, केंद्र सरकार फरार सांसद को वापस लाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए, CM ने आगे लिखा कि सांसद और NDA उम्मीदवार प्रज्वल 27 अप्रैल को देश छोड़कर विदेश भागे ऐसा पता चला है कि वे डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के जरिए यात्रा कर रहे हैं केंद्रीय विदेश मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश दें.सिद्धारमैया ने लेटर में यह भी कहा कि फिलहाल SIT मामले की जांच कर रही है उन्हें देश में वापस लाना बहुत जरूरी है,ताकि वे कानून के हिसाब से जांच का सामना करें
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रज्वल के चाचा एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को जनता दल कोर कमेटी की बेंगलुरु में मीटिंग की, इसमें प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया प्रज्वल हासन से पार्टी के मौजूदा सांसद और लोकसभा के कैंडिडेट भी हैं, हासन में 26 अप्रैल को सेकेंड फेज की वोटिंग हुई थी फ़िलहाल जानकरी के मुताबिक ये कहा जा रहा है की सेकंड फेज की वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए कुमारस्वामी ने कहा- प्रज्वल का सस्पेंशन SIT जांच पूरी होने तक है मैंने गलत करने वाले का कभी बचाव नहीं किया कांग्रेस हमारे परिवार में फूट डालने की कोशिश कर रही है
इस मामले पर प्रियंका गाँधी ने भी सोशल मीडिया पटफोर्म x पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा - जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर PM फोटो खिंचवाते हैं, जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले खुद जाते हैं मंच पर उसकी तारीफ करते हैं आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है, उसके अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है सैकड़ों महिलाओं का जीवन जिसने तहस-नहस कर डालामोदी जी क्या अब भी आप चुप रहेंगे