अहमदाबाद में 'कलाम साराभाई स्पेस इनोवेशन लैब' की शुरुआत हो गई है। जिसका उद्घाटन स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर निलेश देसाई ने किया। ये गुजरात की पहली स्पेस इनोवेशन लैब है।
जहां विद्यार्थियों समेत इनोवेटर्स स्पेस साइंस के बारे में अध्ययन करेंगे और स्पेस क्षेत्र में अपना भविष्य रोशन करने का विकल्प खोज पाएंगे। इस लैब में टेलीस्कोप, ड्रोन, रोबोट्स के वर्किंग मॉडल रखे गए हैं। इस लैब के माध्यम से दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर युवाओं को स्पेस के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी।