सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के बाद पूरे राजस्थान में उबाल देखने को मिल रहा था लेकिन परिजनों और प्रशासन के बीच बनी सहमति के बाद अब राजस्थान में जो गतिरोध देखने को मिल रहा था वह पूरी तरह शांत हो चुका है...सुखदेव सिंह गोगामेडी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गोगामेडी में करना का फैसला लिया गया, हालांकि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की पहचान कर ली गई है लेकिन अभी तक उनका सुराग नहीं लगा है,
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद करीब 50 घंटे तक अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन चला, तो वहीं 6 नवम्बर को पूरा राजस्थान बंद की आग में झुलसता भी रहा, लेकिन बुधवार देर रात 11 मांगों पर सहमति बनने के बाद आखिरकार 50 घंटों से चला आ रहा गतिरोध भी टूटा, पुलिस और प्रशासन के बीच करीब 11 मांगों पर सहमति बनी
आपको बता दें की 5 दिसम्बर को दो बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगमेड़ी के घर में घुसकर गोगामेड़ी की हत्या की थी, इस दौरान नवीन सिंह शेखावत की भी हत्या हुई थी, और कुछ घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं,
एक और जहां पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच 6 दिसम्बर की रात को सहमति बनी तो सहमति के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हुआ, जिसने पूरे राजस्थान में फिर से आग लगा दी, बताया जा रहा है कि यह पोस्ट रोहित गोदारा के फेसबुक पेज से वायरल हुई है हालांकि इस पोस्ट में कितनी सत्यता है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है,
6 दिसम्बर की रात को सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हुई वो इस लिए काफी चर्चाओं में है क्योंकि इस पोस्ट में सीधा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का नाम भी लिया गया है, सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या आखिर क्यों की गई इस बारे में भी पोस्ट में जिक्र किया गया है, पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास किया जा रही है कि ये पोस्ट कहां से डाली गई है
राम-राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर गोल्डी बरार जैसा कि आपको पता है! सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेवारी हम पहले भी ले चुके हैं! हमारा जो भाई मौके पर स्वर्गीय नवीन सिंह शेखावत शहीद हुआ है! इस बलात्कारी, अहंकारी और जातिवाद के नाम पर पॉलिटिक्स करने वाले लालची कुत्ते को मारते हुए हमारे अजीज भाई की कुर्बानी हुई है! वह हमेशा याद रहेगी! सलाम है आपकी दिलेरी को मेरे भाई आपकी इस कुर्बानी की क्षति को हम सात जन्म तक पूर्ति तो नहीं कर सकते ! लेकिन भाई जो हमारा फर्ज है! वह हम अवश्य निभाएंगे! और जो समाज आज धरने पर बैठा है! यह समाज उसे समय कहां था ! जब इसने हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था ! क्या वह किसी मां का बेटा या किसी मां की बेटी नहीं थी ! और भाइयों इसको मारने का कारण इससे हमारी कोई डिस्ट्रीब्यूशन के मैटर को लेकर बात हुई थी! जिस मैटर में हमें इंवॉल्व वैभव गहलोत पुत्र एक्स सीएम राजस्थान अशोक गहलोत ने करवाया था किसी तरीके से! वैभव गहलोत हमसे हिस्सा लेता था ! सारी एक्सटॉर्शन मनी का! इस बात का सबूत हमारे पास कॉल रिकॉर्डिंग में है ! जरूरत पड़ने पर वह भी आपके सामने बहुत जल्दी आ जाएगी ! और इसके साथ कुछ महत्वपूर्ण नाम भी जुड़े हैं टांटिया हॉस्पिटल मालिक, जुगल राठी बीकानेर, एलडी मित्तल से सेटलमेंट वैभव ने पर्सनली कराया ! और हमसे शेयर भी लिया! यह बात हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि यह हमारे दुश्मन सिद्धू मुसेवाला के भी टच में था!