पंजाब से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन कर आप हैरान रह जायेंगे। यहां एक आदमी के पेट से 100 से ज्यादा चीजें निकलीं है।
दरअसल, पंजाब के मोगा शहर में 40 साल का एक शख्स का पेट दर्द हुआ तो अस्पताल पहुंचा और उसने डॉक्टर को बताया कि उसे कुछ दिन से बुखार और उल्टी की भी समस्या है और उन्हें दो साल से रुक-रुक कर पेट दर्द होता रहता है।
फिर जब जांच के लिए X-Ray टेस्ट किए गए तो रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान रह गए। रिपोर्ट में उस आदमी के पेट के अंदर लॉकेट, चेन, नट, बोल्ट, ईयरफोन जैसी कई मेटल की चीजें मिलीं। जिसके बाद उनका ऑपरेशन करने का फैसला किया गया।
जानकारी के मुताबिक, तीन घंटे लंबी चली सर्जरी में शख्स के पेट से ईयरफोन, नट-बोल्ट, स्क्रू, राखी, माला, पेच, सेफ्टी पिन, लॉकेट सहित 100 से ज्यादा चीजें निकलीं।