भारतीय वायु सेना लगातार ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। वह दूसरे देशों की जगह अपने देश में बनाए गए विमानों को शामिल करने पर जोर दे रहा है। ऐसे में आज का दिन वायु सेना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है।
भारतीय वायु सेना के बेड़े में पहला हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस, शामिल हुआ है। दरअसल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को 4 अक्टूबर को बेंगलुरु में दो सीटों वाले इस विमान LCA तेजस को सौंपा है। चलिए जानते हैं इस विमान की क्या खासियत है।
दरअसल ,बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि दो सीटों वाले इस विमान में वायुसेना की प्रशिक्षण जरूरतों में सहयोग की सारी क्षमताएं हैं। अगर सेना को जरूरत पड़ी तो यह स्वयं को लड़ाकू की भूमिका में भी ढाल लेगा। यह विमान लड़ाकू की भूमिका निभाता है। बता दे कि LCA तेजस दो सीटों वाला हल्के वजन का विमान है और इसकी एक और खासियत है कि मौसम चाहे कैसा भी हो अच्छा-बुरा यह हर स्थिति में काम कर सकेगा।
Read More >>> लग्ज़री कार से महंगी है ये भैंस
‘LCA तेजस’ एक हल्का मल्टीपल रोल निभाने में सक्षम 4.5 श्रेणी का विमान है। भारतीय वायु सेना में तेजस के ट्रेनर वर्जन का शामिल होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह विमान भारतीय पायलटों को आधुनिक लड़ाकू विमान चलाने के लिए आवश्यक अनुभव प्रदान करेगा।
वायुसेना को ‘LCA तेजस’ सौंपे जाने के कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी और अन्य की उपस्थिति में दो सीटों वाले LCA विमान को लॉन्च किया गया। विमान को निरीक्षण के बाद ही इसे सेवा के लिए सौंपा गया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कहा कि इससे भारत उन विशिष्ट देशों की सूची में शामिल हो गया है। जिन्होंने ऐसी क्षमताएं विकसित की हैं और उन्हें अपने रक्षा बलों में शामिल किया है।
कंपनी ने कहा कि यह भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल का एक और उदाहरण है। वही आपको बता दे कि भारतीय वायुसेना ने HAL को दो सीटों वाले 18 विमान का ऑर्डर दिया है और 2023-24 के दौरान उनमें से आठ की आपूर्ति करने की योजना है और 10 की आपूर्ति 2026-27 तक की जाएगी।
Also Read >>> नो ट्रायल... नो कोर्ट... फैसला ऑन द स्पॉट
वही आपको बता दे कि 30 जुलाई को एयर फोर्स ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस पर हल्के लड़ाकू विमान तेजस MK-1 को तैनात किया है। सेना का कहना है कि उसके पायलट्स घाटी में उड़ान की प्रैक्टिस कर रहे हैं। तेजस MK-1 मल्टीरोल हल्का लड़ाकू विमान है जो वायु सेना को कश्मीर के जंगल और पहाड़ी इलाकों में और मजबूत करेगा। बता दे भारतीय वायु सेना के पास मौजूदा वक्त में 31 तेजस विमान हैं।