नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली। प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए वे पिछले नौ सालों से भी अधिक समय से निरंतर काम कर रहे हैं। ये जानकारी तब सामने आई जब एक RTI अर्जी दाखिल की गई, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जवाब देते हुए ये बात कही।
RTI कार्यकर्ता पी शारदा ने प्रधानमंत्री मोदी की छुट्टियों की जानकारी मांगने के लिए अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी में उन्होंने दो सवाल पूछे, जिनमें पहला सवाल था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित PMO में कितने दिन हाज़िर रहे? वहीं दूसरा सवाल उन्होंने पूछा कि देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में कितने दिन उपस्थित रहे?
इस RTI के जवाब में PMO की तरफ से जवाब आया कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद से कोई छुट्टी नहीं ली है। वहीं दूसरे सवाल के जवाब में PMO की ओर से लिखा गया है कि नरेंद्र मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मौजूद है।
इससे पहले साल 2016 में भी RTI के माध्यम ऐसा ही सवाल PMO से पूछा गया था। तब भी यही जवाब मिला था कि प्रधानमंत्री हर समय ड्यूटी पर रहते हैं। तब इस सवाल के साथ-साथ प्रधानमंत्री की छुट्टी के नियमों की भी जानकारी मांगते हुए आरटीआई में पूछा गया था कि क्या प्रधानमंत्री के लिए भी ब्यूरोक्रेट्स की तरह ही छुट्टी के नियम हैं? जवाब में PMO ने कहा था कि पीएम के लिए छुट्टियों का कोई नियम नहीं है और ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत के प्रधानमंत्री हमेशा ऑन ड्यूटी रहते हैं।
उस समय RTI के माध्यम से कई पूर्व प्रधानमंत्रियों की छुट्टी से जुड़े रिकॉर्ड भी मांगे गए थे। तब PMO ने कहा था कि उसके पास नरेंद्र मोदी से पहले प्रधानमंत्री रहे नेताओं की छुट्टियों का पूरा रिकॉर्ड नहीं है।