आज तक अपने सुना होगा कि दीमक लकड़ी को खाती है, लेकिन हम आपको आज एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर कर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां दीमक लकड़ी नहीं, बल्कि करीब 1 साल में 18 लाख रूपए को खा गयी।
दरअसल मुरादाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एक लॉकर में काफी समय से रखे 18 लाख रुपये के नोटों को दीमक खा गई। मामले का तब पता जब लॉकर का ताला खोला गया। लॉकर में कैश और जेवरात रखने वाली महिला कस्टमर ने देखा कि दीमक सभी नोटों को चट कर गई है।
दरअसल, महिला ने अपनी छोटी बेटी की शादी के लिए जेवरात और 18 लाख रुपए बीते साल अक्टूबर महीने में बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा के लॉकर में रख दिए थे। इसी बीच, बैंक स्टाफ ने अलका को एग्रीमेंट रिन्यूअल और केवाईसी के लिए बुलाया। महिला बैंक पहुंचीं तब उन्होंने लॉकर खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
दरअसल, दीमक उनके सारे नोटों को चट कर गई है। इसके बाद पूरे मामले से बैंक को अवगत कराया गया। इसके बाद शाखा प्रबंधक से महिला ने इस बात की शिकायत की। अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है।