हमने सोचा नहीं होगा कि 2000 का नोट हम कभी देखेंगे भी और उसके बाद इस नोट को बंद होते हुए भी देखेंगे। चर्चा तो बहुत दिनों से थी। कई बार ये सवाल भी मन मे आया कि क्या 2000 रूपए का नोट सच मे बंद हो जाएगा। सरकार ने कहा, सब कुछ ठीक है। आरबीआई ने भी कहा, सब ठीक है और इसी बीच अचानक से एक नया ट्विस्ट आ गया।
कुछ समय पहले आरबीआई ने 2000 के नोट को लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया था। बता दे सर्कुलर मे आरबीआई ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट को बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने के लिए कहा था।
देश में कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं। इनमें से कई बदलाव ऐसे भी होते हैं। जिसका असर देश की पूरी जनता पर पड़ता है। वहीं अब एक बड़ा बदलाव सितंबर के महीने में होने वाला है। इसकी आखिरी तारीख भी निर्धारित की जा चुकी है। सितंबर के महीने में होने वाले इस बदलाव का असर भी देश की जनता पर पड़ने वाला है।
सितंबर का महीना बीतने में महज 4 दिन का समय बचा हुआ है और इस अवधि में आपको कई बड़े जरूरी काम निपटाने हैं। इनमें से एक है सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के गुलाबी नोटों की वापसी। अगर आपके पास भी ये बड़े नोट हैं तो आपको 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंक में जमा करा देना चाहिए, क्योंकि RBI की डेडलाइन खत्म होने के बाद ये नोट किसी काम के नहीं रहेंगे।
2 हजार का नोट नवम्बर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। 2016 में बंद किए गए 500 और 1000 के नोट की कमी को पूरा करने के लिए 2000 के नोट छापे गए थे। जब पर्याप्त मात्रा में दूसरे डिनॉमिनेशन के नोट उपलब्ध हो गए तो 2018 -19 में 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी गई।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया और इन नोटों को बैंकों के जरिए वापस लौटाने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की है। जो बेहद ही नजदीक है। हालांकि, मार्केट में मौजूद कुल नोटों में से 93 फीसदी नोट 31 अगस्त 2023 तक आरबीआई के पास वापस आ चुके हैं, लेकिन अभी भी 7 फीसदी नोटों को लोग बैंक की लाइन में लगने के बजाय ई - कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनकर या अन्य दुकानों पर चलाने की आस में दबाए बैठे हैं।
लोग अपने बैंक खाते में 2000 के नोट जमा करवा सकते है या किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपने नोट बदल सकते हैं। किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपये तक यानी 2000 के 10 नोट बदले जा सकते हैं। नोट बदली के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क या फ़ीस नहीं ली जाएगी।
आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24 के तहत पहली बार 2000 के नोट नवंबर 2016 में जारी किए गए थे। तब 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में मुद्रा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 2000 के नोट जारी किए गए थे।
जब छोटे नोटों की आपूर्ति सुचारू हो गई तो 2018 -19 में 2000 के नोटों को छापना बंद कर दिया गया। आरबीआई के अनुसार, 2000 के 89% नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे। आपको बता दे आरबीआई अपनी क्लीन नोट पॉलिसी के जरिए या तो नोटों को बंद करती है या फिर नए नोट जारी करती है।
जिनके पास भी 2000 का नोट है। उन सभी लोगो पर यह फैसला लागू होता है। ऐसे में अब लोगों को ध्यान में रखना होगा कि 30 सितंबर 2023 की तारीख आने में कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। जिन लोगों ने अभी तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक अकाउंट में जमा नहीं करवाया है या फिर बैंक से नहीं बदलवाया है। उन लोगों के पास अभी भी आखिरी मौका बचा हुआ है और ये लोग 30 सितंबर तक इन्हें बदलवा सकते हैं या फिर इन्हें बैंक में जमा करवा सकते हैं।