भारत हर दिन अपनी सेना को ताकतवर बनाने के लिए काम कर रहा है। अब इसी कड़ी में भारतीय सेना का कमाल पश्चिम बंगाल के पानागढ़ सैन्य केंद्र मे देखने को मिला है। पश्चिम बंगाल के पानागढ़ सैन्य केंद्र मे स्क्रैप रीसाइक्लिंग से बनी एक आकृति लगी हुई है।
भारतीय सेना की ओर से इसे ब्रह्मास्त्र नाम दिया गया है। पूर्वी कमान के ब्रहमास्त्र इगल्स ने इसे बनाया है। आगे पूर्वी कमान ने बताया की इसके निर्माण मे डिजाईन और नवाचार का ऐसा सयोजन है। जिससे पर्यावरण अनुकूलता बनाई जा सके।