जयपुर— राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होते ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की जान हलक में आ जाती है। आरसीए अब राजस्थान में सत्ता का एक केंद्र बनता जा रहा है जहां राजस्थान में राज करने वाली सरकार और उसके नेता इसे हथियाने को लालाइत रहते है। वर्ष 2018 में जब कांग्रेस सत्ता में आई तो राजस्थान कांग्रेस के मुखिया अशोक गहलोत ने आरसीए की चाबी अपने बेटे वैभव गहलोत के हाथों में थमा दी। चाबी से याद आया कि आरसीए में फिर ताले लग गए है और इसका कारण है राजस्थान की सत्ता का बदलना। आरसीए में ये ताले और चाबी का खेल काफी पुराना है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आरसीए पर ताले लगा दिए गए हो। आरसीए के पिछले अध्यक्ष वैभव गहलोत जब सत्ता में आए तो उनके मन में आरसीए के भवन को लेकर शंका थी। वैभव गहलोत के करीबियों ने उनको बताया कि आरसीए की मुख्य बिल्डिंग में कोई वास्तु दोष है। जिसके बाद साल 2019 में वैभव के नेतृत्व में आरसीए की नई कार्यकारिणी आने के बाद से ही नॉर्थ ब्लॉक में ऑफिस ना चला कर आरसीए अकादमी में ऑफिस बनने तक का इंतजार किया गया और इसके बाद ही विधि विधान और मुहूर्त के साथ आरसीए की अकादमी में ऑफिस को शुरू किया गया। तब आरसीए के पदाधिकारी ने यह काफी कहा की नॉर्थ ब्लॉक में वास्तु दोष होने के कारण आरसीए की अकादमी को अब दफ्तर बनाकर काम लिया जाएगा। इसी कारण से आरसीए की अकादमी के तीसरे माले पर कॉरपोरेट ऑफिस डिजाइन किया गया। लेकिन आरसीए पर लगा ये वास्तु दोष आरसीए अकेडमी तक पहुंच गया और भाजपा सरकार ने आरसीए के मुख्य भवन के साथ—साथ आरसीए अकेडमी पर बने आरसीए के नए आफिस पर भी ताला लगा दिया।
आरसीए के भवनों को लेकर जब वास्तु विदों ने जांचा परखा और करीब से देखा। तो सामने आया की आरसीए के नॉर्थ ब्लॉक वाले मुख्य प्रशासनिक भवन में वाकई में वास्तु दोष सामने आते हैं। वास्तु की भाषा में जो भवन को लेकर शुभ और अशुभ प्रतीक कहे जाते है। आरसीए के भवन के बाहर टी पॉइंट बना होना और नाहरमुखी होना। नॉर्थ ब्लॉक के कंस्ट्रक्शन में वास्तु का ध्यान नहीं रखे जाना। एसएमएस स्टेडियम में बिना वास्तु के अव्यवस्थित निर्माण किया जाना प्रमुख कारण है। जबकि वास्तुवीदो के मुताबिक वैभव गहलोत ने आरसीए के नॉर्थ ब्लॉक के बजाय अकादमी को दफ्तर तो बना लिया लेकिन वहां पर भी वास्तु के अनुसार निर्माण नहीं है। इसी कारण से क्रिकेट संघ में फिर से विवाद सामने आ गए। वहीं आरसीए के पदाधिकारी भी आरसीए में इस वास्तु दोष से वास्ता रखते हैं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजेंद्र सिंह नांदू का भी कुछ ऐसा ही मानना है। उनका कहना है कि आरसीए की नॉर्थ बिल्डिंग में वास्तु दोष है क्योंकि इस बिल्डिंग में आने वाला अध्यक्ष कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है जिसमें खुद ललित मोदी,सीपी जोशी शामिल है।