हैदराबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक 14 साल के लड़के ने हाईराइज बिल्डिंग की 35वीं मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही बच्चे की मौत हो गई।
दरअसल, छलांग लगाने से पहले 14 साल के लड़के ने अपनी मां को मैसेज किया था। जिसमें उसने लिखा कि 'इस बात का दुख है कि मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है, मेरे छोटे भाई का ख्याल रखना। 'बेटे का मैसेज पढ़ते ही मां घबरा गई। वह तुरंत घर पहुंची तो बेटा घर पर नहीं मिला। इसके बाद रात करीब दो बजे लड़के की मां ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद अगली सुबह करीब छह बजे अपार्टमेंट के दूसरे ब्लॉक में बच्चे का शव पड़ा मिला। बता दे कि मृतक बच्चा 10वीं कक्षा का छात्र था। उसके माता-पिता दोनों प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर बच्चे ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
Read More >>> 40 साल के आदमी के पेट से निकली 100 चीज़े