भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में ब्रिटिश महिला ट्रिना से 3 सितबंर को लंदन में शादी की। इस हाई प्रोफाइल शादी में उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की।
IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी भी समारोह में पहुंचे थे। इनके अलावा रिसेप्शन में सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया, गोपी हिंदुजा सहित कई दूसरे बड़े बिजनेसमैन भी मौजूद रहे। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हरीश साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं। इन्हें 2015 में पद्म भूषण अवॉर्ड मिला। वे 1999 से 2002 तक देश के सॉलिसिटर जनरल रहे। साल्वे एंटी-डंपिंग मामले की पैरवी से मशहूर हुए। 2015 में हरीश साल्वे ने सलमान खान का हिट-एंड-रन केस लड़ा था।
इंटरनेशनल कोर्ट में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का मुकदमा लड़ने के लिए एक रुपए फीस ली थी। साल्वे ने एलएलबी की पढ़ाई नागपुर यूनिवर्सिटी से की है। केंद्र सरकार ने उन्हें वन नेशन वन इलेक्शन की आठ सदस्यीय कमेटी में भी शामिल किया है।