जयपुर— राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढा जा रहा है और कई बडे दिग्गज नेताओं के नाम भी चर्चा में चल रहे है। इसी बीच राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड ने सीएम चेहरे को लेकर एक बयान जारी किया है। राजेंद्र राठौड का कहना है कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लडा गया और भाजपा जीती,ऐसे में राजस्थान का कोई नेता विधायकों ये सोचे की उसके चेहरे पर चुनाव जीता गया है तो मुगालते में नहीं रहे। क्योंकि राजस्थान में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी के चेहरे और उनकी योजनओं के दम पर सत्ता में वापस लौटी है। राजेंद्र राठौड ने यह भी कहा कि बाडेबंदी या फिर विधायकों के समर्थन की नीति भाजपा में नहीं रही है।
3 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी और इसी दौरान सीएम फेस को लेकर लगातार चर्चाएं बनी रहीं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली भी गई और कई बडे नेताओं के साथ संवाद भी किया। इसके बाद जयपुर स्थित अपने आवास पर कई विधायकों के साथ चर्चा भी की जिसे शक्ति प्रर्दशन के तौर पर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक भाजपा के विधायक वसुंधरा के समर्थन में है। इस मामले को लेकर राजेंद्र राठौड का कहना है कि किसी नेता से मिलना या बात करने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन विधायकों को बुलाना और समर्थन लेना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है।
वहीं राजेंद्र राठौड ने कहा कि चुनावों में भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा ही हमारे लिए सबसे बडा चेहरा है। इसके बाद भी राजस्थान में कोई नेता ये सोचे की उसके नाम पर वोट मिले है या फिर सत्ता में वापसी हुई है तो वह नेता मुगालते में रह सकता है लेकिन यह सच्चाई नहीं है। राठौड के इस बयान को अब सीधे तौर पर वसुंधरा के खिलाफ देखा जा रहा है। क्योंकि वसुंधरा के आवास पर विधायकों को आना जाना लगा हुआ है और कई विधायकों ने सीएम फेस के लिए वसुंधरा राजे का नाम भी लिया है।