अदालत जिसे न्याय का मंदिर कहा जाता है और इस मंदिर में आने वाले को न्याय मिले और दोषियों को सजा इसकी पूरी जिम्मेदारी टिकी होती है वकीलों के कंधे पर, लेकिन सेशन कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर रौंगेट खड़े हो जाएंगे,वकीलों को कोई महिला फर्जी वकील बनकर ठग ले तो यह बात गले से उतारना आसान नहीं होगा, लेकिन ऐसा हुआ है राजस्थान जयपुर की एक जिला अदालत में जहां के वकील ने एक महिला वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है इसमें कहा गया कि उस महिला वकील ने कई लोगों के खिलाफ 14 झूंठे मामले दर्ज किए हैं और उन्हें ब्लैकमेल कर भारी मात्रा में पैसे की उगाही की है.
लगता है फ़िल्मी कहानी जैसा
सुनने में तो यह कुछ फिल्मी कहानी जैसा प्रतीत होता है की एक हसीन दिलरूबा ने 14 वकीलों की नाक में दम कर रखा है, क्योंकि उसने महिला होने और मासूमियत भरी बातों में उलझा कर एक नहीं दो नहीं बल्कि 14 लोगों के खिलाफ रेप और छेड़छाड़ जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज कर रखे हैं और गौर करने वाली बात यह है कि यह शातिर महिला कोर्ट में वकील बनकर घूम रही है |
वकील नितिन मीणा ने थाना सदर जयपुर में कराई एफआईआर
इस चालबाज महिला के खिलाफ वकील नितिन मीणा ने थाना सदर जयपुर में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एक दिन उनकी मुलाकात कोर्ट परिसर में महिला वकील भावना शर्मा से हुई और उस महिला वकील ने उनसे बातचीत शुरू कर दी और बाद में उनसे दोस्ती कर ली। वह उसके घर पहुंची और उसे झूठे मामलों में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने लगी। उसने यह भी कहा कि उसने अलग-अलग लोगों के खिलाफ 14 झूठे बलात्कार के मामले दर्ज कराए हैं। वकील ने कहा कि वह महिला वकील को लाखों रुपये दे चुका है लेकिन वह अब 5 लाख रुपये, एक कार और सोने के आभूषणों की मांग कर रही है।
यह भी उल्लेखनीय है कि बार एसोसिएशन, जयपुर ने इस आशय की एक एडवाइजरी जारी की है कि उसने 16 मामले दर्ज कराए हैं और इनमें से 12 मामलों में उसने समझौता कर लिया है।
पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 388, 504 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आरएस) के तहत मामला दर्ज किया है. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि महिला एक धोखेबाज थी क्योंकि वह वकील नहीं है।