केरल के कलामसेरी में आयोजित एक धार्मिक इवेंट में ब्लास्ट करने के आरोपी डोमिनिक मार्टिन को पुलिस बहुत प्रतिभाशाली बता रही है. उससे बातचीत के आधार पर केरल पुलिस ने बताया है कि डोमिनिक ‘असाधारण बुद्धि’ वाला व्यक्ति है. वो कतर में मोटी कमाई वाली नौकरी छोड़कर भारत लौटा है.
बीती 29 अक्टूबर को हुए इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. इनमें दो महिलाएं और 12 साल की बच्ची शामिल है. 5 लोगों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. ये धमाका कलामसेरी के जामरा कन्वेंशन सेंटर में हुआ था, जहां ईसाइयों से जुड़े एक समुदाय यहोवा विटनेस का कार्यक्रम चल रहा था. रविवार को इस कार्यक्रम का आखिरी दिन था. आरोप है कि डोमिनिक ने वहां पहुंच कर कई बम धमाके किए.
धमाके के बाद डोमिनिक खुद ही पुलिस के पास पहुंचा और बताया कि उसने इस हमले को अंजाम दिया है. ये भी कहा कि वो यहोवा विटनेस की विचारधारा को गलत मानता है. उसने पुलिस को बम बनाने में इस्तेमाल किए गए सभी सामान मसलन, पेट्रोल, बैट्री, वायर और अन्य सामानों के बिल भी सौंपे. पुलिस की पूछताछ की कड़ी में अब बताया गया है कि डोमिनिक का दिमाग बहुत तेज है.
केरल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हालांकि डोमिनिक के सरेंडर करने के बाद से चीजें काफी हद तक साफ हो चुकी हैं. मंगलवार को मामले की जांच कर रही SIT डोमिनिक को अथानी स्थित उसके घर पर ले गई. बताया गया कि मार्टिन ने यहीं बमों को असेंबल किया था. पुलिस की स्पेशल टीम ने मार्टिन के अपराध करने के तरीकों को जाना. उसके मुताबिक इसी दौरान उसे मार्टिन की ‘असाधारण बुद्धि’ और उसके 'मेहनती' (Exceptional Intelligence and diligence) होने का पता चला.