खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ भारत सरकार एक्शन मोड में हैं। देश की एकता और अखंडता के विरुद्ध आवाज उठाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए सरकारी जांच एजेंसी लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। NIA ने 6 राज्यों में करीब 51 जगहों पर छापेमारी की है।
दरअसल NIA ने ये छापेमारी खालिस्तानियों और माफियाओं के गठजोड़ को लेकर की है। पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली NCR, उत्तराखंड और UP में छापे मारे गए हैं। आतंकियों, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ को खत्म करने के लिए NIA के जरिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीमा पार से मिल रही मदद के बल पर पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में गैंगस्टर अपना इकबाल बुलंद कर रहे हैं।
वो ताबड़तोड़ की जा रही कार्रवाई के कारण छिपकर बैठे हैं और इसका पुख्ता इनपुट सरकारी एजेंसियों के पास है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर्स के संबंध सीमा पार के आतंकियों संग होने के सबूत मिले हैं। इन गैंगस्टर्स की मदद से ही कई तरह के ड्रग्स सीमा पार से भारत पहुंच रहे हैं। बता दे कि यह कार्रवाई लॉरेंस, बंबीहा और अर्श डल्ला गैंग के सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के फिरोजपुर से खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के करीबी जोरा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल में अर्श डल्ला के साथ चैटिंग के सबूत मिले हैं। वही राजस्थान के जैसलमेर से एक संदिग्ध को हिरासत लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दे कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के संबंध तनावपूर्ण हो चुके हैं। इसी बीच NIA ने बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में करीब 30 और हरियाणा में 4 जगहों पर रेड की सूचना है। जांच एजेंसी की कार्रवाई ऐसे वक्त में सामने आई है जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच विवाद चल रहा है। इससे पहले, 23 सितंबर को NIA ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया। बता दे पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का मुखिया है।
वह कनाडा और दूसरे देशों से लगातार भारत विरोधी बातें करता रहता है। हाल ही में कनाडा-भारत विवाद में उसने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भी धमकी दी थी। वही आपको बता दे कि NIA की जांच और छापेमारी लगातार जारी है।