अमेरिकी राज्य मेन के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोपी मृत पाया गया। सामने आया है कि मेन के लेविस्टन में सामूहिक गोलीबारी का आरोपी शुक्रवार को मृत मिला है।
आरोपी संदिग्ध की पहचान रॉबर्ट कार्ड के तौर पर हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच अधिकारी बीते 48 घंटे से रॉबर्ट कार्ड की तलाश कर रहे थे। ऐसे में एक जगह उसका शव मिला। सामने आया है कि उसने खुद ही अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।
गोलीबारी करने वाले आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई थी। जो अमेरिकी सेना रिजर्व में एक फायरआर्म्स प्रशिक्षक था। रॉबर्ट हॉल को कुछ समय पहले ही मेंटल हेल्थ फैसिलिटी में भर्ती कराया गया था और हाल में उसे वहां से छुट्टी मिली थी।