देश के जाने माने कारोबारी और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस ने रतन टाटा की सुरक्षा बढा दी है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले शख्स का पता पुलिस ने लगा लिया है। ये धमकी फोन के माध्यम से दी गई और कॉल पुलिस के पास आया। Ratan Tata को जान से मारने के लिए धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस के पास आया और पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। धमकी देने वाले शख्स ने पुलिस को कॉल करके कहा कि रतन टाटा का हाल भी साइर मिस्त्री की तरह होगा। इस कॉल के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। धमकी देने वाले शख्स ने फाइनेंस में एमबीए किया है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है
इस कॉल के बाद मुंबई पुलिस धमकी देने वाले शख्स का पता लगाने में लग गई। पुलिस के अनुसार धमकी देने वाले शख्स की लोकेशन कर्नाटका में पाई गई और वह पुणे का रहने वाला है। जैसे ही पुलिस उनके पुणे स्थित आवास पर पहुंची, उन्हें पता चला कि फोन करने वाला पिछले 5 दिनों से लापता था और उसकी पत्नी ने शहर के भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी। शख्स के बारे में उसके रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता चला कि वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है और उसने बिना बताए किसी के घर से वह फोन ले लिया और ये रतन टाटा को धमकी देते हुए ये फोन कॉल किया था. बताया जा रहा है कि फोन करने वाला व्यक्ति सिजोफ्रेनिया की बीमारी से ग्रसित था, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया.