प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गये ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज इंदौर में 11 लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत की है जिसके तहत देश का हर एक शख्स अपनी मां के नाम पेड़ लगाकर धरती मां को नमन करने का काम कर रहा है वहीं उन्होंने कहा की मत्स्य पुराने में कहा गया है कि 10 बेटों के बराबर एक पेड़ होता है।
आज इंदौर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को सबोंधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की अब इंदौर का नाम पौधारोपण के लिए भी जाना जाएगा। वहीं उन्होने कहा की 10 कुओं के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ी के बराबर एक तालाब। 10 तालाब के बराबर एक पुत्र और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है। पौधे बोवना एक कार्यक्रम होता है। उसे बड़ा बनाना बड़ा कठिन होता है। अपने बेटे की तरह चिंता करना। यही वृक्ष बाद में मां की तरह आपकी चिंता करेगा। इंदौर में आज रिकॉर्ड 11 लाख पौधे रोपे जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वहां पहुंचे थे।
कार्यक्रम को सबोंधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की यहां के कुल 31 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर है, ये देश का 12 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर एरिया है। वही उन्होने कहा की इंदौर एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण के नाम से भी जाना जाएगा। ये दुनिया में मिसाल बनेगा। इंदौर मेट्रो, क्लीन सीटी बना . अब इंदौर ग्रीन सीटी के नाम से भी जाना जाएगा ।
वहीं उन्होंने कहा की इंदौर में विश्व रिकार्ड बनाने के लिए जनता जुटी है अब तक 5 लाख पौधे लग जा चुके है. मैं यहां से सेना के जवानों को भी नमन करता हूं 5 करोड़ पौधे लगाने का काम सीएपीएफ के जवानों ने किया था. इस साल हम और 1 करोड़ पौधे लगाएंगे।