जयपुर—देशभर में कोरोना के बढते मामलों के बीच जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल मॉकड्रिल की गई। जहां अस्पताल प्रशासन ने कोरोना के इलाज से जुडे सभी संसाधनों और उपकरणों की जांच की। देश में बढते कोरोना के मामलों के बाद चिकित्सा विभाग ने राजस्थान के सभी चिकित्सालयों में मॉकड्रिल करने के आदेश दिए थे जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के अस्पतालों में मॉकड्रिल आयोजित हुई और इस दौरान कोरोना काल में सरकार की ओर से लगाए गए उपकरणों और आक्सीजन प्लांट की जांच की गई साथ ही दवाईयों की उपलब्धता की भी जांच की गई।
सवाईमान सिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने बताया कि अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है और आक्सीजन प्लांट समेंत दवाईयोंं की उपलब्धा को लेकर जांच की गई है। इसके साथ ही अस्पताल में एक एडवांस क्रिटिकल केयर एंबुलेंस भी तैयार की गई है। जो सिर्फ कोरोना मरीजों के इलाज के लिए काम आएगी। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हमारे यहां सभी ऑक्सीजन प्लांट एक्टिव हैं। करीब 900 मेट्रिक टन के तीन से ज्यादा प्लांट लगे हुए हैं। इसके अलावा एक बड़ा प्लांट लगाया गया है। जो आईपीडी टावर के शुरू होने के बाद रन किया जाएगा इसके साथ ही अस्पताल में दवाईयों का प्रर्याप्त स्टॉक भी मौजूद है।
राजस्थान में मौजूदा कोरोना के मामलों की बात करें तो धीरे—धीरे प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढोतरी देखने को मिल रही है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के पांच नए मामले देखने को मिले है। जिसमें जयपुर में 3 मामले देखने को मिले है। प्रदेश में अब कोरोन के एक्टिव केस भी बढने लगे है और प्रदेश में 25 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है। हालंकि प्रदेश में फिलहाल नए सब वेरिएंट का एक भी केस अभी नहीं मिला है।