विश्व के साथ—साथ अब भारत में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढोतरी देखने को मिल रही है। केरल में कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1 देखने को मिला है और अभी तक नए सब वैरिएंट से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 300 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरप्रदेश में भी एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में रविवार को 335 कोविड—19 के नए मामले आए है और देश में एक्टिव केस की संख्या बढकर 1700 से अधिक हो गई है। कोविड के बढते मरीजों को देखते हुए देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सिंगापुर में पिछले एक हफ्ते में 56,000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए।
आईसीएमआर के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल के तिरुवनंतपुरम में देखने को मिला था। जहां 79 वर्षीय महिला इस वायरल की चपेट में आई थी। हालांकि कुछ समय बाद महिला का स्वास्थ्य एक दम ठीक हो गया। इसके बाद केरल में अलर्ट जारी कर दिया गया था। फिलहाल केरल सरकार की ओर से स्टेटमेंट भी जारी किया गया है और सरकार ने कहा है कि फिलहाल घबराने की जरुरत नहीं है और सरकार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ के पार हो गई। वहीं वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4.44 करोड़ हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। अब तक भारत में कोविड-19 से 5,33,316 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान की बात करें तो बीते कई महिनों से अभी राजस्थान में कोरोना का कोई नया मामला देखने को नहीं मिला है। हालांकि केरल में नया वैरिएंट मिलने बाद राजस्थान का स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। प्रदेश की बात करें तो अभी तक राजस्थान में कोरोना के कुल 1326468 मामले सामने आ चुके है जबकि प्रदेश में इस बीमरी से अब तक 9737 मरीजों की मौत हो चुकी है।