भारत समेत पूरे विश्व में सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हो गया है जिसके बाद यूर्जस पोस्ट नहीं देख पा रहे है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को सुबह 11 बजे सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हो गया। यूजर्स को फिलहाल एप खोलने पर स्क्रीन पर 'वेलकम टू X' देखने को मिल रहा है। हालांकि X पर पोस्ट डालने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही लेकिन ये पोस्ट यूजर्स को दिखाई नहीं दे रहा। 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इसे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। जबकि इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था और एलन मस्क के खरीदने से पहले इसे twitter के नाम से जाना जाता था।
दुनिया भर में X के तकरीबन 33 करोड से अधिक यूजर्स है और सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन होने के बाद इसे एक्सेस करने में काफी परेशानी आ रही है। हालांकि किस कारण सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हुआ इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। भारत में तकरीबन सोश्यल मीडिया प्लेटफॉर्म X के तीन करोड यूजर्स है और हर दिन करीब 50 करोड़ पोस्ट X पर किए जाते हैं। इससे पहले इसी साल मार्च और जुलाई में भी X की सर्विस डाउन हो गई थी।