जयपुर— जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने एक जटिल सर्जरी को अंजाम देते हुए 40 वर्षीय महिला नया जीवनदान दिया है। सवाईमान सिंह अस्पताल के सर्जरी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र बागडी ने रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से इस आपरेशन को अंजाम दिया। डॉ बागडी ने बताया कि 40 साल की महिला को गाल ब्लैडर (पित्ताशय) की परेशानी से जूझ रही थी और जब महिला अस्पताल पहुंची और उसकी जांच की गई तो उसे कैंसर डिटेक्ट हुआ। जिसके बाद सर्जरी करने का निर्णय लिया गया और यह आपरेशन रोबोट के माध्यम से किया गया। एसएमएस अस्पताल में स्थापित रोबोट से लर्निंग कर्व से गुजरते हुए अभी तक हर्निया, पित्ताशय की पथरी, रेक्टल प्रोलैप्स जैसे आपरेशन किए जा चुके है।
डा. राजेंद्र बागड़ी ने बताया कि रोबोट के माध्यम से आमतौर पर सर्जरी काफी आसान हो जाती है। क्योंकि रोबोट शरीर के कई हिस्सों में आसानी से पहुंच जाता है। ऐसे में रोबोट द्वारा पित्ताशय के कैंसर का जटिल आपरेशन किया गया और एसएमएस अस्पताल के लिए एक और कीर्तिमान हासिल किया। इस आपरेशन में डा. राजेंद्र बागड़ी के साथ उनकी टीम के सदस्य डा. गरिमा अग्रवाल, डा. विनय श्रीनिवास, डा. नीतीश, डा. आयुशी व डा. विविद शामिल रहे, साथ ही निश्चेतना विभाग से रोबोटिक सर्जरी एनेस्थीसिया में माहिर डा. सुनील चौहान, डा. इंदु वर्मा, डा. रजनीश व डा. शिल्पा, डा. सृष्टि ने सहयोग किया। रोबोट की टेक्निकल टीम में सुनील, दीपा, व वार्ड बॉय भवानी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।