जयपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार जयपुर के दौरे की तैयारियों में है। बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी फा्रंस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर पहुंचेंगे और जयपुर की विरासत और पर्यटन स्थलों का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान रोड शो भी कर सकते है और मोदी के इस दौरे को लोकसभा चुनावों से जोडकर देखा जा रहा है। इससे पहले मोदी 5 से 7 जनवरी तक आयोजित हुई डीजी.आईजी कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए जयपुर आए थे। उस समय मोदी तीन दिन और दो रात जयपुर में ही रूके थे। अब 18 दिन के अंतराल में दूसरी बार मोदी जयपुर आ रहे हैं।
पीएम मोदी की विज़िट को लेकर आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जयपुर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पीएम मोदी की विज़िट को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय हुई। पीएम मोदी की विज़िट को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पीएम मोदी का इस बार भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब पीएम मोदी जयपुर आए थे। तब वे सरकारी कार्यक्रम में आए थे। ऐसे में उनका हम भव्य स्वागत नहीं कर सके थे। लेकिन इस बार हम उनका भव्य स्वागत करेंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी इसी माह 5 जनवरी को जयपुर पहुंचे थे। उस दिन वो पहली बार बीजेपी कार्यालय भी आए थे। यहां उन्होंने बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की थी। पीएम मोदी ने मंत्री.विधायकों को गुटबाजी और भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी सब मॉनिटर कर रही हैं। मोदी ने विधायकों से कहा था कि केवल 5 साल को ध्यान में रखकर काम नहीं करना है। 5 साल बाद सरकार रिपीट हो इस चीज को दिमाग में रखकर आगे काम करना है।