भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी और मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम को जहर दिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे किसी अनजान व्यक्ति ने कराची में जहर दिया है। हालाकि इस खबर को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पाकिस्तान में दाऊद को जहर देने की खबर के बाद से देश में हलचल तेज हो गई है तो वहीं पाकिस्तान में भी इंटरनेट सर्वर डाउन होने की खबर सामने आ रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल के जिस फ्लोर पर दाऊद को भर्ती कराया गया है वहां कोई दूसरा पेशेंट नहीं है। उस फ्लोर पर सिर्फ दाऊद और उसके परिवार वाले ही मौजूद है।
वहीं पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि, दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया है,उसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई है। जिसकी वजह से उसे कराची के किसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है,हालाकि ये खबर कितनी सच्ची है और कितनी झूठ इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं NIA की रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद की गैंग के लोग पाकिस्तान में जो आतंकी संगठन है उन्हें फंड पहुचाने का काम कर रहे हैं, इस वजह से मुंबई, ठाणे और आसपास के इलाकों में फिरौती, सट्टेबाजी, और ड्रग्स का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसकी पूरी जिम्मेदारी उसके दाऊद के भाई अनीस के पास है।
बता दें दाऊद इब्राहीम भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी में से एक है,सन 1955 में 27 सितम्बर को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में दाऊद का जन्म हुआ। दाऊद इब्राहिम की पत्नी जुबीना जरीन को महजबीं शेख के नाम से जाना जाता है, उनके तीन बच्चे है जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का है। NIA की ओर से पिछले साल दाऊद पर 25 लाख का इनाम रखा गया था। संयुक्त राष्ट्र यानी यूनाइटेड नेशन्स भी दाऊद को ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर चुका है,2003 में यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ने दाऊद इब्राहिम पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था।