2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) की शुरूआत हुई तो किसी को पता नहीं था एक दिन ये दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन जाएगी, 17 सालों को इतिहास में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे, लेकिन 27 मार्च 2024 को जो मैच खेला वो आईपीएल के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है, इस मैच में इतने रिकॉर्ड बने जितने रिकॉर्ड पूरे आईपीएल में भी नहीं बनते हैं
हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मुम्बई इंडियन्स ( MI ) ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसने आईपीएल में कई रिकॉर्ड बना दिए, पहला रिकॉर्ड एक पारी में रनों के लिहाज से बना, सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 277 रन बनाए, जो आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बना, 2008 में शुरू हुई इस लीग में सबसे ज्यादा एक पारी में रनों का रिकॉर्ड 2013 में RCB ने बनाया, 2013 में RCB ने PWI के खिलाफ खेलते हुए 263 रन बनाए थे, 2023 में LSG ने PBKS के खिलाफ 257 रन और साल 2016 में RCB ने GL के खिलाफ 248 रन बनाए थे
हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मुम्बई इंडियन्स ( MI ) ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद कुछ अलग ही मूड में नजर आ रही थी, आईपीएल में एंट्री कर रहे ट्रेविस हेड ने जो ताबड़तोड़ शुरुआत की उसको अभिषेक शर्मा, मारक्रम और हेनरी क्लासेन ने जारी रखा, ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर 62 रन, अभिषेक शर्मा 23 गेंदों पर 63 रन, मारक्रम 28 गेंदों पर 42 रन और हेनरी क्लासेन ने 34 गेंदों पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, हैदराबाद ने 13.85 की रनरेट के हिसाब से रन बनाए
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने मुम्बई इंडियंस के गेंदबाजों की शामत ही आ गई, एमआई का हर गेंदबाज बूरी तरह से पिटा, मफाका ने 4 ओवर में 66 रन दिए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 46 रन, काइट्जे ने 4 ओवर में 57 रन, चावला ने 2 ओवर में 34 रन और मुलानी ने 2 ओवर में 33 रन दिए, हालांकि जसप्रीत बुमराह ही सबसे किफायदी साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर में महज 36 रन दिए
278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस को मैच में कहीं नहीं आंका जा रहा था, लेकिन मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाजों ने बता दिया की वो किसी से कम नहीं है, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने जो शानदार शुरूआत दी उसको ना सिर्फ नमन साथ ही तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने जारी रखा, इशान किशन ने 13 गेंदों पर 34 रन और रोहित शर्मा ने 12 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, नमन धीर ने 14 गेंदों पर 30 रन, तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली, एक समय 15 ओवर तक पूरी तरह से मैच में बनी मुम्बई इंडियंस की उम्मीद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के आउट होने के साथ ही टूट गई, टीम डेविड ने हालांकि अंत तक संघर्ष जारी रखा और 22 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके, मुम्बई इंडियंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन ही बना सकी, मुम्बई इंडियंस को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा
आईपीएल के इतिहास की बात की जाए तो अब तक आईपीएल के इतिहास में तीन बार एक मैच में 33-33 छक्के लगे थे, लेकिन ये रिकॉर्ड भी आज ही टूटने वाला था, हैदराबाद ने अपनी पारी में जहां कुल 18 छक्के जड़े तो वहीं मुम्बई इंडियंस की ओर से 20 छक्के लगे, मुम्बई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 38 छक्के लगे
सनराइजर्स हैदराबाद और मुम्बई इंडियंस की बीच खेले गए मुकाबले की बात की जाए तो ये मुकाबला रनों के लिहाज से भी काफी बड़ा साबित हुआ, हैदराबाद ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए तो वहीं मुम्बई इंडियंस ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन बनाए, मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है