जयपुर— धर्मशाला में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मुकाबले में भारत ने टेस्ट मैच पर शिकंजा कस लिया है। मैच के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोके जिसके बाद भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 110 रनों क पारी खेली। इसके अलावा देवदत्त पेडिकल और सरफराज खान ने भी शानदार अर्धशतक लगाए। पेडिकल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 65 रनों की पारी खेली जबकि सरफराज ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात की जाए तो टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भी अंग्रेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए। इंग्लैंड की ओर से स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने 4 जबकि टॉम हार्टली ने 2,बेन स्टोक और एंडरसन के खाते में 1—1 विकेट आया।
टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की हालांकि रविंद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल सस्ते में पैवेलियन लौट गए। जबकि अश्विन भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर जम गए। इन दोनों ही खिलाडियों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का जमकर सामना किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए है। इसी के साथ भारत की इंग्लैंड पर 255 रनों की बढत बन गई है। जबकि कुलदीप यादव 27 और बुमराह 19 रन बनाकर क्रीज पर है।