शुक्रवार को दिल्ली में राज्यसभा सांसद एवं भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डा. पीटी उषा की अध्यक्षता में 22 से 31 अक्टूबर में बहरीन में होने तीसरे एशियन यूथ गेम्स की विभिन्न तैयारियों के संबंध नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन, साईं के अधिकारियों, टॉप्स स्कीम के अधिकारी के साथ बैठक हुई। इस अवसर पर भारतीय ओलम्पिक संघ के सीईओ रघुराम अय्यर भी मौजूद थे।
इस बैठक में राजस्थान से राष्ट्रीय खेल महासंघ के पदाधिकारियों वालीबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव रामानंद चौधरी एवं हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव पूर्व भारतीय कप्तान एवं महाराणा प्रताप अवार्डी डा. तेजराज सिंह ने भाग लिया। इस समय राष्ट्रीय खेल महासंघों में यह दोनों पदाधिकारी ही राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
बैठक में मौजूद सभी खेल महासंघों को अपने संभावित खिलाड़ियों की सूची 31 जुलाई तक आईओए को भेजनी है। सभी खेलो के संभावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर एसीटीसी के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत/आयोजित किये जायेंगे। बैठक के बाद दोनों पदाधिकारियों ने भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष डा. पीटी उषा से मुलाकात की।