राज्य सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ के संचालन के लिए गठित आरसीए एडहॉक कमेटी आगामी 6 जुलाई को सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी पहुंच विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभालेगी।
राजस्थान क्रिकेट संघ एडहॉक कमेटी संयोजक डी डी कुमावत के अनुसार आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्यों धनञ्जय सिंह खींवसर , पिंकेश पोरवाल , आशीष तिवारी व मोहित यादव की उपस्थिति में दिनांक 6 जुलाई को प्रातः 11.11 बजे आरसीए अकादमी स्थित आरसीए ऑफिस में आरसीए एडहॉक कमेटी विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण करेगी।
डी डी कुमावत के अनुसार आरसीए एडहॉक कमेटी को राज्य में क्रिकेट के विकास व राजस्थान क्रिकेट संघ को पुनः पटरी पर लाने की जो जिम्मेदारी व विश्वास राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भजन लाल शर्मा जी , खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक ने दी है उसे समस्त आरसीए एडहॉक कमेटी अपने पूर्ण सामर्थ्य के साथ पूर्ण करेगी।