एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण बिना परिणाम के खत्म हुआ। जिसकी वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी और भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन इसके बाद ही बारिश ऐसी हुई कि पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने ही नहीं उतर पाई।
हालांकि बारिश की वजह से फैन्स को निराश होना पड़ा, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों की धांसू गेंदबाज़ी और उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों की रोमांचक पारियां देखने को ज़रूर मिली।
यही नहीं, मैच में कई ऐसे रिकॉर्डस भी बने तो क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गए।
पहली बार सभी विकेट तेज गेंदबाजों के नाम
एशिया कप वनडे के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम के तेज गेंदबाजों को सभी दस विकेट मिले हो। कल के मैच में लेफ्ट हैंड के तेज गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित चार विकेट झटके। वही हारिस रऊफ और नसीम शाह, दोनों को 3-3 विकेट मिले।
भारत के टॉप-3 बल्लेबाज़ पहली बार हुए बोल्ड
एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब भारत के शुरू के तीन बल्लेबाज़ क्लीन बोल्ड हो गये। रोहित शर्मा 11 रन, शुभमन गिल 10 रन और रन मशीन विराट कोहली 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड आउट हुए। जिनमें से रोहित और कोहली की शाहीन शाह अफरीदी ने गिल्लियां उड़ाई, जबकि शुभमन गिल को हारिस रऊफ ने आउट किया।
5वें विकेट के लिए एशिया कप में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी
धमाधम विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने 5वें विकेट के लिए एशिया कप में भारत की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप की और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। इन दोनों ने क्रिकेट की दीवार राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि द्रविड़ और युवराज ने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 133 रन की पार्टनरशिप की थी।