इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) का आयोजन होते 17 साल का समय हो चुका है, साल 2024 में आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है, हर संस्करण के साथ आईपीएल का क्रेज और इसका कद लगातार बढ़ रहा है, लेकिन साल 2024 का सीजन तो मानो रोमांच की हदें ही पार कर रहा है, इस सीजन में एक टीम ऐसे खेल रही है मानो जैसे पिछले 16 साल का रस एक ही संस्करण में निचोड़ना चाहती हो और वो टीम है सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH )
27 मार्च को जब हैदराबाद के होम ग्राउंड पर एसआरएच की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी उस दिन किसी को पता नहीं था की आज ये टीम सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मैदान में उतरी है, मुम्बई इंडियंस ( MI ) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन का स्कोर करते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई ने 246 रन बनाए, इसके साथ ही इस एक मैच में सबसे ज्यादा रन 523 रन बनने का रिकॉर्ड बनाया तो सबसे ज्यादा 38 छक्के लगने के रिकॉर्ड का गवाह भी ये मुकाबला बना
27 मार्च को जब हैदराबाद ने रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए रिकॉर्ड बनाया तो लगा था इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कई साल और बीत जाएंगे, लेकिन हैदराबाद ने सभी को गलत साबित करते हुए , 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ( RCB ) के घरेलू मैदान में फिर से SRH जब फिर से खेलनी उतरी तो मानो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य उनके दिमाग में था, अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma ) और ट्रेविस हेड ( travis head ) ने तूफानी शुरूआत टीम को दी, ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली तो अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली, लेकिन असली तूफान आना अभी बाकि था, हेनरी क्लासेन ( Klaasen ) ने 31 गेंदों पर 67 रन, मारक्रम ( Markram ) 17 गेंदों पर 32 रन और अब्दुल समद ( Abdul Samad ) ने 10 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली, हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर 287 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए अपने ही 277 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा
288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत धूंआधार रही, विराट कोहली ( Virat Kohli ) 20 गेंदों पर 42 रन और फाफ डू प्लेसिस ( Du Plessis ) ने 28 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, और पावर प्ले में ही बिना विकेट खोए 79 रन बनाकर मजबूती से लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन विराट का विकेट गिरने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई, एक समय RCB का स्कोर 10 ओवर में 122 रनों पर 5 विकेट हो गया, लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक ( Dinesh Kartik ) के बल्ले ने आग उगली, दिनेश कार्तिक ने महज 35 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 छक्के लगे, लेकिन RCB निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रनों तक ही पहुंच पाई, RCB को इस मुकाबले में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रनों की पारी में कुल 22 छक्के जड़े, जो आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड रहा, वहीं हैदराबाद ने अपनी पारी में 19 चौके भी जड़े, वहीं RCB ने अपनी पारी में 16 छक्के और 24 चौके जड़े, छक्कों से लिहाज से 27 मार्च को 38 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी भी इस मुकाबले में हुई
SRH और RCB के बीच खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी बना, 27 मार्च को मुम्बई और सनराइजर्स के बीच खेले गए मुकाबले में जहां 523 रनों का रिकॉर्ड बना तो वहीं 15 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में एक मैच में सबसे ज्यादा 549 रन बनने का रिकॉर्ड भी बना
आईपीएल के 16 सालों के इतिहास की अगर बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में बेंगलुरु को हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2009 , 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन हर बार RCB को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है
2008 - राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई को 3 विकेट से हराया)
2009 - डेक्कन चार्जर्स (बेंगलुरु को 6 रनों से हराया)
2010 - चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई को 22 रनों से हराया )
2011 - चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु को 58 रनों से हराया)
2012 - कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई को 5 विकेट से हराया)
2013 - मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 23 रनों से हराया )
2014 - कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब को 3 विकेट से हराया)
2015 - मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 41 रनों से हराया)
2016 - सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु को 8 रनों से हराया)
2017 - मुंबई इंडियंस ( राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया)
2018 - चेन्नई सुपर किंग्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)
2019 - मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 1 रन से हराया)
2020 - मुंबई इंडियंस (दिल्ली कैपिटल को 5 विकेट से हराया )
2021- चेन्नई सुपर किंग्स ( कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया )
2022- गुजरात टाइटंस ( राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया )
2023 - चेन्नई सुपर किंग्स ( गुजरात टाइटंस को DLS के आधार पर 5 विकेट से हराया )