वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद भारत में भारत India और ऑस्ट्रेलिया Australia के बीच खेली जा रही T-20 सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसम्बर को रायपुर Raipur में खेला जाना है, सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 की बढ़त लेकर सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए मुकाबले में उतरेगी तो वहीं तीसरे मैच में शानदार वापसी कर जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज में बराबरी के लिए मैदान में उतरेगी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में हाई स्कोरिंग रोमांच देखने को मिला है, पहले मुकाबले में जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवर में 191 रन ही बना सकी थी, वहीं तीसरे मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया को 223 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल के शानदार शतक के जरिए 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था
तीसरे मुकाबले में वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे मुकाबले में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, तीसरे मुकाबले में अकेले दम पर जीत दिलाने वाले मैक्सवेल glen maxwell अब टीम के साथ नहीं है तो वहीं स्टॉयनिस marcus stoinis और स्मिथ steve smith भी ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं, जिसके चलते टीम में बैलेंस नजर नहीं आ रहा है, हालांकि टिम डेविड tim david, ट्रेविस हेड travis head, क्रिस ग्रीन chris green, मैथ्यू वेड Matthew Wade मैथ्यू शॉर्ट matthew short टीम को मजबूती देते हुए नजर आएंगे
चौथे मुकाबले में अनुभवी श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer की वापसी से भारत को मजबूती मिलेगी, श्रेयस अय्यर की टीम में जगह बनने के चलते अब तिलक वर्मा Tilak Varma की प्लेइंग इलेवन playing eleven में जगह मुश्किल नजर आ रही है, इसके साथ ही मुकेश कुमार mukesh kumar भी फिर से टीम के साथ जुड़ गए हैं जो अपनी शादी के चलते तीसरे मुकाबले में नहीं खेल पाए थे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो रनों से भरपुर बताया जा रहा है, ऐसे में एक बार फिर से विशाल स्कोर के चलते गेंदबाजों की शामत इस मैदान पर आ सकती है