बीकानेर में आयोजित नेशनल रोलर डर्बी फैडरेशन कप में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीता। प्रतियोगिता में राजस्थान टीम के सदस्यों ने मैच में दबदबा बनाकर रखा । शुरूआत से ही टीम के सभी खिलाड़ियों ने दबाव बनाकर रखा जिसका फायदा टीम को आखिर वक्त में भी मिला। बीकानेर में यह प्रतियोगिता 28 से 30 जून तक आयोजित की गई थी।
राजस्थान स्केट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भीम सिंह पीलीबंगा ने बताया की 28 से 30 जून 2025 को बीकानेर में आयोजित नैशनल रोलर डर्बी फ़ेडरेशन कप का आग़ाज़ किया गया था जिसमें 10 राज्यों की टीमों ने भाग लिया फ़ाइनल में राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 43-25 अंको से पराजित किया पूरी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम के सदस्य परमवीर सिंह राठौड़ , रिशित महला और लोकेश गुजर का प्रदर्शन सराहनिए रहा । विजेता टीम के सदस्यों को बाबुलाल (MD) सरस डेरी बीकानेर , योगेन्द्र खत्री व अनिल सिंह राठौड़ सह सचिव सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने विजेताओं को पदक व ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया ।