राजस्थान में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पिछले 25 सालों के इतिहास को बदलते हुए दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है, पीसीसी PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा Govind Singh Dotasra का कहना है कि राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही पीसीसी चीफ ने दावा किया की कांग्रेस द्वारा राजस्थान में जो काम किए गए हैं इसका ईनाम राजस्थान की जनता कांग्रेस को देने जा रही है
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जोड़ तोड़ के लिए किसी निर्दलीयों और अन्य दलों के नेताओं और प्रत्याशियों से कोई सम्पर्क नहीं किया जा रहा है, गोविंद सिंह डोटासरा ने मतदाताओं, चुनावों में लगे कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजस्थान के चुनाव कांग्रेस सरकार की गुड़ गवर्नेस, योजनाओं, खड़गे के आह्वान और राहुल गांधी के विजन, पहले की 10 गारंटियों, 7 चुनावी गारंटियों ओर घोषणा पत्र पर विश्वास जताया है
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान हुआ है, 3 दिसम्बर को कांग्रेस की सरकार राजस्थान में दोबारा बनने जा रही है. डोटासरा ने कहा कांग्रेस का महत्वपूर्ण काम है सोशल सिक्योरिटी,कांग्रेस की पेंशन स्कीम, ओपीएस OPS, 25 लाख तक निःशुल्क इलाज, बिजली माफ, फ्री लैपटॉप, महिला मुखिया को 10 हजार देने जैसे कार्यों पर विश्वास जताया है
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा पहले भी नौकरी देने में पीछे थी और अब भी पीछे ही है, इस बार राज नहीं रिवाज बदलेगा, सबको साथ लेकर कांग्रेस ने काम किया है, चुनावों में भाजपा का धार्मिक ध्रुवीकरण करने का एजेंडा इस बार काम नहीं आया, पेपर लीक के मुद्दे को राजस्थान के युवाओं ने सिरे से खारिज कर दिया है, भाजपा के मुद्दों को जनता ने नकार दिया है और भाजपा हर षड्यंत्र में फेल हुई है, वहीं डोटासरा ने कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी में सीएम चुनने की एक प्रक्रिया है, विधायक दल अपना नेता चुनेगा, उसके बाद पार्टी आलाकमान सीएम तय करेगा